धनबाद, अप्रैल 4 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला कर्मियों एवं अधिकारियों का ड्रेस कोड तय करने के लिए गठित कमेटी की बैठक दो अप्रैल को दिल्ली स्कोप भवन में हुई थी। सूत्रों के अनुसार कोल इंडिया चेयरमैन से लेकर जनरल असिस्टेंट तक के लिए एक ड्रेस कोड पर सहमति बनी है। चर्चा के अनुसार पुरूष के लिए नेवी ब्लू पैंट, स्काई ब्ल्यू शर्ट, महिला कर्मियों के लिए मैरून कलर की कुर्ती, ब्लैक सलवार और दुपट्टा, साड़ी का मैरून बैक ग्राउंड बार्डर सहित ब्लैक ब्लाउज शामिल है। यूनियन प्रतिनिधियों ने ठेका श्रमिकों पर भी ड्रेस कोड लागू करने की मांग करते हुए निविदा के शर्तों में प्रावधान की मांग की। ड्रेस के लिए अग्रिम रूप से राशि सबको उपलब्ध कराया जाना चाहिए। ड्रेस खरीदने के बाद कामगारों को बिल प्रस्तुत करना होगा। कुछ ब्रांड की कंपनियों के नाम भी चयनित किया गया है। ब्...