मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- खतौली में विकास प्राधिकरण की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठते रहे है। बुधवार प्राधिकरण की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज लोगों ने घेराव कर हंगामा किया। टीम ने नगर पालिका चेयरमैन समेत चार लोगों की प्रापर्टी पर सील की कार्रवाई की है। प्राधिकरण की कार्रवाई से नाराज लोगों ने जई पर गंभीर आरोप लगाएं है। बुधवार को विकास प्राधिकरण के जई राजीव कोहली,एई एके जैन,उमेश राय,सुभाष आदि के साथ बुढाना रोड स्थित उस्मान व एहसान की प्रापर्टी को सील करने के बाद पालिका चेयरमैन शाहनवाज लालू के गोदाम पर पहुंचे। टीम ने पालिका चेयरमैन की प्रापर्टी पर सील लगाई तो हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर चेयरमैन भी मौके पर पहुंच गएं। चेयरमैन ने टीम से कहा कि जिस प्रापर्टी पर टीम ने सील लगाई है उसका नियमानुसार कंपाउंड फीस भरकर फाइल को जमा कराया हुआ है। फी...