अमरोहा, सितम्बर 16 -- जोया। कस्बे में रामलीला की तैयारियों के बीच चेयरमैन जुबैर अहमद व ईओ विपिन कुमार सेंगर ने सोमवार को रामलीला कमेटी अध्यक्ष मयंक कुमार व पदाधिकारियों के साथ रामलीला ग्राउंड का निरीक्षण कर कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने सोत नदी की सफाई कराने व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की मांग की। इस पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का चेयरमैन व ईओ ने आश्वासन दिया। इस दौरान विपिन गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजीव तोमर, राजू चौधरी, अनिल त्यागी, राकेश त्यागी, गुड्डू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...