गाजीपुर, जनवरी 29 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बहादुरगंज नगर पंचायत चेयरमैन रियाज अंसारी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बहादुरगंज नगर निवासी जियाउर्रह‌मान ने आरोप लगाया है कि पूर्व में कराए गए मुकदमों को लेकर रियाज अंसारी समेत तीन लोग उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत निवासी जियाउर्रहमान पुत्र स्व अताउर्रहमान निवासी मोहल्ला दक्खिन टोला ने कासिमाबाद कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि मदरसा मदरसतुल मसाकीन बहादुरगंज में प्रबंधक पर कार्यरत हूं। 26 जनवरी की शाम फोन पर बात कर रहे थे। इस दौरान कस्बा निवासी मुस्ताक अहमद ने बताया कि कुछ लोग आपको जान से मारने की योजना बना रहे हैं। इसलिए बच के रहिएगा। इससे पहले भी मुझे ...