मैनपुरी, मई 5 -- नेशनल इंटर कॉलेज के नजदीक नाला चोक हो जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विद्यालय सचिव के साथ निरीक्षण किया और तत्काल सफाई टीम को बुलाकर नाले की सफाई की शुरुआत कराई। सोमवार को चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने नेशनल इंटर कॉलेज की शिकायत पर सचिव नकुल सक्सेना के साथ नाले का निरीक्षण किया और तत्काल लिपिक अमित मिश्रा को पूरी सफाई टीम के साथ आने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई नायक अखिलेश कुमार को निर्देशित किया कि बरसात आने से पहले सभी नालों की नियमित निगरानी करते हुए तलझड़ सफाई को जून के अंत तक करवा दे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...