बलिया, अगस्त 8 -- नगरा (बलिया)। नगर पंचायत के वार्ड नं 13 में 1.56 करोड़ रुपये की लागत से सिमेंटेड सड़क का निर्माण होना है। इसको लेकर शुक्रवार को चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि नपं को आदर्श नगर बनाया जायेगा। जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही विकास की मुख्यधारा से नगर पंचायत के हर व्यक्ति को जोड़ना प्राथमिकता में शामिल है। वार्ड में पुरानी दुर्गा मंदिर से तरैया पोखरा होते हुए नगरा-गड़वार मार्ग तक यह सड़क बनेगी। इस मौके पर सभासद संजय सिंह, गोविंद कुमार, मुन्ना पांडेय, विवेक, अमरजीत आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...