शामली, नवम्बर 20 -- नगर पंचायत झिंझाना में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप एवं पुत्र रंकित पर शोषण और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाते हुए सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सफाई कर्मियों ने मोहल्ला माजरा स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के पहले ही दिन गुरुवार को कस्बे की गलियों और मोहल्लों में कूड़े के ढेर लग गए, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों का उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप एवं उसके पुत्र रंकित द्वारा रंजिश के चलते लगातार अभद्रता, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और दबाव बनाकर गैर-सफाई कार्य करवाने की कोशिश की जा रही है। इससे कर्म...