उरई, नवम्बर 8 -- कदौरा। जब से नगर पंचायत अध्यक्ष बनी हैं, तब से अर्चना शिवहरे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में उससे जुड़ा एक और मामला प्रकाश में आया है। नगर पंचायत सभासद ने अध्यक्ष पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है। लोकायुक्त से शिकायत कर संपत्ति का विवरण मांगा गया है। इधर, लोकायुक्त ने अध्यक्ष से पूरे मामले का विवरण मांगा है। नगर पंचायत की लगातार हो रही शिकायतों के चलते विकास कार्य ठप्प पड़े हुए है। नगर पंचायत सभासद अंकित ने लोकायुक्त में एक परिवारवाद दायर करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे पर आय से अधिक सम्पत्ति एकत्र करने का आरोप लगाया है। जिस पर बीती तीन अक्तूबर को आयुक्त सीमा बंसल ने नगर पंचायत अध्यक्ष से अपनी सम्पत्ति का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इससे माहौल गर्मा गया है। ---...