अलीगढ़, जुलाई 5 -- अकराबाद, संवाददाता। अकराबाद थाना क्षेत्र के पिलखना कस्बे में चेयरमैन पति मोहम्मद आरिफ को गोली मारने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता जीशान के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। देररात तक इनसे पूछताछ की जा रही थी। एक तमंचा पुलिस को मौके से बरामद हुआ था। अन्य की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे थे। वहीं, चेयरमैन पति की हालत में सुधार है। गुरुवार को पिलखना कस्बे के डेरा मोहल्ला में अली मियां के यहां मजलिस कार्यक्रम चल रहा था। दोपहर करीब दो बजे पिलखना नगर पंचायत चेयरमैन फायजा मुकीम के पति गुलाम मुहीउद्दीन उर्फ मोहम्मद आरिफ यहां खाने के लिए आ रहे थे। उनके साथ चचेरे भाई मुनीश व अशोक ठेकेदार थे। कार्यक्रम स्थल से 50 मीटर पहले बुली खेल चौक पर कुछ लोगों ने आरिफ को गोली मार दी थी। एक गोली जांघ व दूसरी कंधे में लगी थी। मुनीश ने एक आरोप...