अलीगढ़, जुलाई 6 -- अकराबाद, संवाददाता। अकराबाद थाना क्षेत्र के पिलखना कस्बे में चेयरमैन पति व सपा नेता मोहम्मद आरिफ को गोली मारने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता जीशान के दोनों भाइयों को शनिवार को जेल भेज दिया। इनके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। तीन जुलाई को पिलखना कस्बे के डेरा मोहल्ला में अली मियां के यहां मजलिस कार्यक्रम चल रहा था। दोपहर करीब दो बजे पिलखना नगर पंचायत चेयरमैन फायजा मुकीम के पति गुलाम मुहीउद्दीन उर्फ मोहम्मद आरिफ यहां खाने के लिए आ रहे थे। कार्यक्रम स्थल से 50 मीटर पहले बुली खेल चौक पर कुछ लोगों ने आरिफ को गोली मार दी थी। एक गोली जांघ व दूसरी कंधे में लगी थी। उनके साथ चचेरे भाई मुनीश ने एक आरोपी को दबोचकर गिरा लिया था। गुत्थमगुत्था में आरोपी का तमंचा गिर गया था। वहीं, दूसरे साथी ...