मऊ, जुलाई 24 -- मधुबन। नगर पंचायत मधुबन के चेयरमैन पति प्रशांत मल्ल उर्फ गणेश के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई में जुटी हुई है। मधुबन नगर पंचायत में नाला निर्माण के दौरान रोड के पटरियों के किनारे आधा दर्जन से ऊपर वन विभाग के पेड़ मौजूद थे। जिसको चेयरमैन पति प्रशांत मल्ल उर्फ गणेश द्वारा बगैर वन विभाग के अनुमति के कटवाते हुए अपने निजी कार्यों में लिया गया। वन विभाग के कार्रवाई नहीं किये जाने की दशा में नगर पंचायत के सभासद अखिलेश राज ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। इस मामलें को अधिकारी द्वय ने गंभीरता से लेते हुए सीओ अभय कुमार सिंह से जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जांच के बाद वन दरोगा जंग बहादुर यादव ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुए नगर पंचायत चेयरमैन आरती मल्ल के पत...