मऊ, सितम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में संचालित एम-पैक्स समितियों पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के निर्देश पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा। शनिवार को जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें चेयरमैन अखिलेश तिवारी और भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु राय ने 50 किसानों को सदस्यता दिलाकर प्रमाण पत्र वितरण किया। इस दौरान समिति की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अखिलेश तिवारी ने कहा की गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एम पैक्स समितियों से किसानों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। एम पैक्स समितियों का कार्य क्षेत्र बड़ा हुआ है जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाय...