संभल, जून 13 -- नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय ने शुक्रवार को बबराला के होनहार युवा प्रशान्त वार्ष्णेय, प्रेरणा वार्ष्णेय, स्नेहा वार्ष्णेय, चैतन्य यादव व अवधेश यादव का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने पर पटका पहनाकर व भारत माता का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे नगर के लिए सम्मान की बात है। उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ निश्चय ने यह सफलता दिलाई है, जो अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा है। हमे आप सभी पर गर्व है आप राष्ट्र सेवा की दिशा में सदैव सशक्त कदम उठाएंगे। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिखर गोयल, आशुतोष वार्ष्णेय, जगदीप, सचिन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...