कन्नौज, जून 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर पंचायत सिकन्दरपुर में चकबन्दी कराये जाने और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें शिकायतीपत्र सौंपा है। इस कार्रवाई से सिकंदरपुर के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सिकंदरपुर के चेयरमैन ठाकुर हरिहर सिंह ने लखनऊ पहुंच कर वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस दौरान उन्होंने सिकंदरपुर के भूमाफियाओं की सूची सौंपते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने और राजस्व ग्राम खेड़ा जगदीशपुर गांव में चकबंदी कराए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि चकबंदी कराए जाने को लेकर नगर पंचायत के निर्वाचित सदस्य व अध्यक्ष की संयुक्त टीम गठित की गई है। जिसकी देखरेख में चकबन्दी कार्य कराया जाना है। परन्तु नगर के भू-माफियाओं के द्वारा चकबन्दी न कराये जाने का विरोध किया जा रहा ...