बरेली, जून 21 -- शाही, संवाददाता। नगर पंचायत के चेयरमैन एवं उनके साथियों का सिटी बस के परिचालक से विवाद हो गया। परिचालक ने चेयरमैन पर मारपीट करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार की सुबह सिटी बस शेरगढ़ की तरफ से शाही होते हुए बरेली जा रही थी। शाही शेरगढ़ रोड पर रम्पुरा चौराहा के नजदीक पेट्रोल पंप के पास नगर पंचायत शाही के चेयरमैन की कार रम्पुरा चौराहे से तिराहे की तरफ आगे जा रही थी। कार से पास लेने को लेकर चेयरमैन का परिचालक से विवाद हो गया। परिचालक ने चेयरमैन के खिलाफ थाने में तहरीर दी। सिटी बस परिचालक इंद्रजीत का आरोप जैसे ही चेयरमैन की कार से पास लेने का प्रयास किया वैसे ही चेयरमैन की कार चालक ने अपनी स्कार्पियो आगे लगाकर सिटी बस को रोक लिया। चेयरमैन अपने तीन चार साथियों के साथ कार से उतरे। उन्होन...