भभुआ, जुलाई 27 -- पेज चार की खबर चेयरमैन ने संस्कृत उच्च विघालय का निरीक्षण कर दिए निर्देश जिले के संस्कृत स्कूल भभुआ,पुसौली व भदौला के नए भवन निर्माण कर होगा विकास सरस्वती संस्कृत उच्च विघालय भभुआ परिसर में चेयरमैन का हुआ स्वागत समारोह भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पहुंचे बिहार संस्कृत शिक्षा वोर्ड के चेयरमैन मृत्यंजय झा ने रविवार को शहर के सरस्वती संस्कृत उच्च विघालय को निरीक्षण कर हेडमास्टर व कर्मियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तत्पश्चात सरस्वती संस्कृत उच्च विघालय परिसर में चेयरमैन का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन मृत्यजंय झा ने कहा कि कैमूर जिले के सरस्वती संस्कृत उच्च विघालय भभुआ,पुसौली व भदौला स्कूल के नए भवन का निर्माण कराते हुए विकास कार्य कराया जाएगा। समारोह में चेयरमैन सहित भाजपा नेत...