अयोध्या, दिसम्बर 11 -- भेलसर,संवाददाता। नगर पालिका परिषद रुदौली में 15वें वित्त आयोग की तीन करोड़ 79 लाख 41 हजार 287 रुपये की स्वीकृत धनराशि से खरीदे जाने वाले 16 उपकरणों के जेम पोर्टल टेंडर में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। पालिका चेयरमेन व कई सभासदों ने जिलाधिकारी और एडीएम प्रशासन को शिकायती पत्र भेजते हुए पूरी टेंडर प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच और टेंडर निरस्त करने की मांग की है। रुदौली नगर पालिका रुदौली में पहले भी मूल्य से ज्यादा पर टेंडर करवाने,निर्माण कार्य अपने चहेते ठेकेदारों से करवाने के बाद टेंडर करवाने जैसी अनियमितताओं का आरोप लगाता रहा है। आरोपों की एक और कड़ी की शुरुआत वर्तमान पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने जोड़ दिया। बुधवार को रुदौली नगर में स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में चेयरमैन जब...