बागपत, नवम्बर 29 -- नगर पालिका परिषद बागपत के चेयरमैन पद से हटाए गए रालोद के राजुद्दीन एडवोकेट ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता की। उनका कहना है कि उन्होंने कोई भृष्टाचार नहीं किया है। दुकानों का आवंटन नगर निकाय की नियमावली के अनुसार मृतक आश्रितों को हुआ है। संपत्ति कर अधिकारियों और कर्मचारियों ने वसूलकर सरकारी खजाने में उसे जमा किया है। उनकी जेब में इसकी एक पाई नहीं आई है। यह आदेश राजनैतिक दवाब में जारी हुआ है। जिसे वे शासन में रिकार्ड समेत रखेंगे। जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खट-खटाया जाएगा। संपत्ति कर वसूली और दुकानों के आवंटन के मामले में हुई शिकायत के बाद प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद ने बागपत नगर पालिका चेयरमैन राजूदीन एडवोकेट को पद से हटा दिया है। उन्होंने इसका आदेश जारी करते हुए डीएम को बागपत नगर पालिका में प्रशासक नियुक्त करने के आद...