बलिया, दिसम्बर 6 -- बलिया, संवाददाता। नगर पालिका परिषद का माहौल एक बार फिर गरमाने लगा है। नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्त उर्फ मिठाई लाल ने अवर अभियंता शशि प्रकाश और सहायक अभियंता नीरज कुमार को नोटिस भेजा है। उन्होंने जांच करने के निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। नपा अध्यक्ष का कहना है कि ददरी मेला के आयोजन के लिए डीएम की ओर से 10 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था जिसके अध्यक्ष मुख्य राजस्व अधिकारी को बनाया गया है। मेला के नीलामी सामग्री आदि की टेण्डर-कोटेशन आदि की प्रक्रिया कमेटी के द्वारा की गयी है। इसकी जांच के लिए सात सदस्यीय जांच समिति को अधिग्रहण किए गए भूमि का भौतिक सत्यापन एवं स्थलीय निरीक्षण करते हुए फोटो एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से जांच कर आख्या तीन दिनों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था...