गोरखपुर, मई 19 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौरीचौरा के वार्ड संख्या 9 चन्द्रशेखर आजाद में काली मंदिर के पीछे स्थित गंदे व नरकट से भरे पोखरे की रविवार को सफाई शुरू कराया गया। चेयरमैन सन्नी जायसवाल ने की सफाई कर्मचारियों के पोकलेन मशीन लगाकर सफाई शुरु कराया। चेयरमैन ने कहा कि वर्षो से ने गंदगी से पट गया था। सफाई कार्य कराकर जलाशय तैयार किया जाएगा। इसी तरफ से नगर पंचायत के अन्य पोखरों का सफाई कराया जाएगा। वार्ड सभासद प्रतिनिधि मुन्ना भुज ने कहा कि यह पोखरा करीब दो बीघा में है। इसकी सफाई होने से वार्ड के लोगों को सुविधा होगी। इस अवसर पर राजाराम गुप्ता, अमरेन्द्र सिंह, इंजी. मानवेन्द्र गुप्ता, सोहन भुज, आकाश शर्मा, लाखन,अमन पासवान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...