सिद्धार्थ, जनवरी 13 -- सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी के अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने डीएम से मिल कर शिकायती पत्र सौंपते हुए अधिशासी अधिकारी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने डीएम से आरोपों की जांच कराने की मांग की है। चेयरमैन ने कहा कि कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा है उसे खाली कराने के लिए एडीएम, एसडीएम व अधिशासी अधिकारी से कहा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नगर में भी अतिक्रमण है बावजूद इसके अधिशासी अधिकारी द्वारा कहने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कान्हा गोशाला में फर्जी एफडीआर लगाया गया है इसकी जांच के बाद भी अधिशासी अधिकारी द्वारा संबंधित फर्म के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने डीएम से सारे बिंदुओं की जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...