कन्नौज, अगस्त 12 -- सौरिख, संवाददाता। कस्बे में हर वर्ष की परंपरा को जारी रखते हुए इस साल भी सकरावा रोड निवासी सोनू गुप्ता द्वारा आयोजित आठ दिवसीय बांगड़ धाम यात्रा को भव्य रूप से रवाना किया गया। यात्रा की शुरुआत से पहले कस्बा चेयरमैन राहुल गुप्ता ने पूजा-अर्चना की और हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर चेयरमैन राहुल गुप्ता ने सभी भक्तों को यात्रा की सफलता के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं तथा प्रभु से उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की। आयोजक सोनू गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हुए चलेगी, जिसमें वृंदावन, ददरेवा, गोगामेड़ी, सालासर बालाजी, खाटू श्याम, मेहंदीपुर बालाजी और कैला मैया जैसे प्रमुख तीर्थस्थल शामिल हैं। यात्रा 17 अगस्त को वापस सौरिख लौटेगी। यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि ...