देवरिया, जून 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के कर अनुभाग पटल से फाइल से चोरी हुए स्टाम्प के मामले में एक माह से अधिक समय हो जाने के बाद भी चोरी करने वाले के विरूद्ध केस दर्ज नही हो सका है। मामले में अब नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने एसपी को पत्रक भेजकर स्टाम्प चोरी करने वाले के विरूद्ध केस दर्ज कराने की मांग की है। शहर के वार्ड नं. 22 रौनियारी मोहल्ला निवासी रामनरेश गुप्ता का एक व्यक्ति से नामांतरण का मामला चलता है। जिसकी फाइल नगर पालिका के कर अनुभाग में है, फाइल में 9 मई को सुनवाई होनी थी। लेकिन उसके पहले ही फाइल में रामनरेश द्वारा लगाए गए स्टाम्प को जिससे मामला चलता है उसने चोरी कर लिया। जिसका वीडियो कर अनुभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और उसके अगले दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जां...