शामली, जुलाई 17 -- बुधवार को शहर के रजवाड़ा फार्म स्थित सर्वमंगला शिव शक्ति सेवा समिति के 50वें 6 दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ हो या। जिसका शुभारंभ चेयरमैन अरविंद संगल ने किया। इस अवसर पर भगवान शंकर, मां पार्वती व भगवाण श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर सहदेव जोशी, पंड़ित हरीश नैथानी ने कराई। शिविर में शिवभक्त कांवड़ियों के लिए खाने-पीने, विश्राम करने, चिकित्सा सुविधा, स्नान आदि की संपूर्ण गई है। समिति के अध्यक्ष डा. राजेंद्र संगल ने बताया कि वर्ष 1973 से यह कैंप शामली के धर्म प्रेमी व्यक्तियों द्वारा मुजफ्फरनगर पुरकाजी रोड पर बरला में लगता था उसके बाद शामली की वह समिति जो बरला में कैंप लगाती थी। इसको शामली में लगाने लगी और तब से अब तक 19 साल हो चुके हैं। इस मौके पर डा. राजेंद्र संगल, डा. सुशील मित्तल, रामअवतार संगल, संजय गोयल बोबी, अमित संगल...