कोडरमा, नवम्बर 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को डीवीसी के चेयरमैन सुरेश कुमार केटीपीएस बांझेडीह पहुंचे। आगमन पर वरिय महाप्रबंधक-सह-परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर सहित केटीपीएस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत सीआईएसएफ के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन सुरेश कुमार ने 100 फीट ऊंचे तिरंगे को राष्ट्र को समर्पित किया। तिरंगे के फहराते ही पूरा परिसर देशभक्ति के माहौल से गूंज उठा और सभी उपस्थितों ने तालियों से स्वागत किया। इसके बाद केटीपीएस अस्पताल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्लांट फेज-2 के कार्य प्रगति को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्माण कार्य और उत्पादन क्षमता बढ़ाने से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा ...