शामली, मार्च 7 -- गुरूवार को नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने वार्ड संख्या-12 स्थित बलबीरा सब्जी वाले से शिव मन्दिर तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य के औचक निरीक्षण किया। उन्होे कार्य की जांच पडताल की। कार्य ठेकेदार द्वारा मानकों के अनुरूप किया जा रहा है या नहीं इसके बारे में नागरिकों से जानकारी ली। साईट पर उपस्थित मण्डी के गणमान्य दुकानादारों द्वारा चेयरमैन अरविन्द संगल के समक्ष मांग की गयी कि गर्मिया आ चुकी है और मण्डी में शामली व पूरे जनपद से दुकानदार सामान खरीदने के लिए पहुंचते है और मण्डी स्थित शिव मंदिर पर ठंडे पानी की प्याऊ लगी है जो कि खराब है। उसको सही कराये जाने एवं मन्दिर के पास लगे खराब हैण्डपम्प को भी सही कराने तथा मंदिर के पास पानी भरा रहता है। वहां पर नाली का निर्माण कराये जाने की मांग रखी गयी। दुकानदारों के आग्रह पर चेयर...