कानपुर, जनवरी 13 -- झींझक, संवाददाता। नगर के बड़े हनुमान मन्दिर के सामने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी महोत्सव व मेला का सोमवार को नगर पालिका चेयरमैन अमित तिवारी सोनू ने फीता काट कर उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी एक माह तक नगर वासियों का मनोरंजन करेगी। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय प्रदर्शनी व मेला महोत्सव के आयोजन का शुभारम्भ चेयरमैन झींझक से आचार्य शिवम मिश्र ने आयोजक रवि चौहान की मौजूदगी में विधि-विधान के साथ फीता काटकर कराया। बड़े हुनुमान मन्दिर के सामने मान सिह के बाग में पहली बार नगर के लोगों को लण्डन ब्रिज, बुर्ज खलीफा, शेल्फी प्वाईंट का आनन्द मिलेगा। मेले में बच्चों व महिलाओं के सौन्दर्य के सामान, नाव झूला,आशमानी झूला, टोराटोरी, ट्रेन, मिक्की माउस, कांच के आइटम के साथ, घरेलू आइटम, चाट, पानी व पूडी आदि की दुकाने सजायी गयी हैं। शुभारंभ अवस...