बलिया, दिसम्बर 11 -- बलिया। नगर पालिका परिषद में चल रहा विवाद फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को चेयरमैन संत कुमार गुप्त उर्फ मिठाईलाल ने ईओ सुभाष कुमार को नोटिस जारी कर तीन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। नपा अध्यक्ष ने जारी नोटिस में लिखा है कि गुरुवार को कार्यालय का निरीक्षण किया गया तो ईओ उपस्थित नहीं थे। इसकी जानकारी कार्यालय अधीक्षक को भी नहीं थी। उनका कहना है कि ईओ ने तो नगर पालिका क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं और न ही विभागीय कार्य को सम्मादित कर रहे हैं। इसके चलते लोगों को कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। नोटिस के जरिये उन्होंने कहा कि क्यों ने उदासिन कार्यप्रणाली के चलते शासन को अवगत कराने के साथ विभागीय कार्रवाई कराया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...