मुरादाबाद, फरवरी 11 -- एनएचएआई के सुस्त काम का शोर मचने के बाद मामला चेयरमैन तक पहुंचा तो अब अफसर सक्रिय हो गए। मंडलायुक्त आन्जनेय सिंह ने इस मामले में पहल करते हुए कहा कि रफ्तार के प्रोजेक्ट पिछड़ने नहीं चाहिए। इससे जनता को परेशानी हो रही है। इसके बाद स्थानीय स्तर पर एनएचएआई के अधिकारियों ने सक्रियता दिखाई है।मुरादाबाद में दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट चल रहे हैं। पहला रिंग रोड का कार्य जो काफी सुस्त गति से चल रहा है दूसरा कार्य मुरादाबाद ठाकुरद्वारा मार्ग के चौड़ीकरण का है। इस मामले में जिलाधिकारी ने पिछले दिनों एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता की तो भी बात नहीं बनी। अगले दिन जिलाधिकारी ने दो इंजीनियरों को थाने में बिठा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...