बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- पुलिस ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शैलेश तेवतिया को व्हाटसएप काॅल पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कस्बा इंजार्च संजेश कुमार ने बताया कि चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा व्हाटसएप काॅल पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने की तहरीर थाने में दी थी। तहरीर पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए मात्र 5 घंटों के भीतर धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम मोहित पुत्र सुखपाल सिंह निवासी विकास काॅलोनी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नशे की हालत में पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की तथा उसके बाद अपनी पत्नी को फंसवाने के लिए उसके ही मोबाइल फोन से चेयरमैन को धमकी दे डाली। कस्बा इंजार्च संजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज...