मेरठ, अप्रैल 30 -- किठौर थाना क्षेत्र में बीते 25 अप्रैल को गन्ना सोसायटी के चेयरमैन पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को सोसायटी के मेंबर एसएसपी से मिले। एसएसपी ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक, गन्ना सोसायटी मेरठ के डायरेक्टर राहुल विकल के साथ सोसाइटी से जुड़े पदाधिकारी मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। राहुल विकल ने बताया कि 25 अप्रैल को किठौर क्षेत्र में गन्ना सोसायटी के चेयरमैन वीरेंद्र भाटी को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के बाहर गोली मार दी थी। हमले में घायल हुए वीरेंद्र भाटी आनंद हॉस्पिटल में भर्ती हैं। राहुल विकल ने आरोप लगाया कि घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस अब तक हमलावरों का सुराग नहीं लगा सकी है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि घायल वीरेंद्र भाटी के परिजनों द्वारा जिन लोगों...