शामली, दिसम्बर 12 -- थाना भवन नगर पंचायत चेयरमैन द्वारा गत लगभग डेढ़ माह से अधिक नगर पंचायत में न पहुंचने की शिकायत पर जिलाधिकारी शामली द्वारा नोटिस जारी किया गया है जिसमें चेयरमैन को लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। थाना भवन नगर पंचायत अध्यक्ष राव मुशयदा को जिलाधिकारी शामली द्वारा कार्यों में शिथिलता बरतने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। विदित रहे गत 6 नवंबर से नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत में नहीं पहुंच रही थी। मामले को लेकर कुछ सभासदों द्वारा विकास कार्य रुकने का हवाला देते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित किया गया था। मामले में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा से भी संबंधित अधिकारी द्वारा जानकारी मांगी गई थी। जिनके जवाब के आधार पर जिलाधिकारी शामली द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष को नोटिस जारी करते हुए कहा गया ह...