मैनपुरी, जुलाई 20 -- सोशल मीडिया पर चेयरमैन करहल के कार्यकाल की कमियां बताने वाले युवक और उसके साथी पर जानलेवा हमला किया गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पीड़ितों को बचाया। थाने पहुंचे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन वे भाग निकले हैं। कस्बा के किशनी रोड निवासी शशांक चतुर्वेदी पुत्र रोहित कुमार ने तहरीर देकर शिकायत की कि नगर पंचायत करहल के चेयरमैन अब्दुल नईम के कार्यकाल की कमियां सोशल मीडिया पर वह लिखता है, तथा कराए गए कार्यों के जवाब चेयरमैन करहल से मांगे, जो चेयरमैन ने नहीं दिए। जब उसने आरटीआई के जरिए जवाब लेने की बात कही तो चेयरमैन तथा इनके प्रमुख सहयोगी राशिद ने बाईपास मार्ग पर उसे घेर लिया और अपने सहयोगी असित यादव पुत्र रणव...