शामली, अप्रैल 24 -- दो सभासदों ने सीओ सिटी को शिकायती पत्र देकर चेयरमैन विरुद्ध फ्रैंबीकेटेड वीडियो, व्हाटसएप चैट बनाने वाले एवं वायरल करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। सभासद निशीकांत संगल व अनिल उपाध्याय ने सीओ सिटी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि गत 11 मार्च को एक पंजीकृत आवेदन पत्र सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अधीन सूचना मांगी गयी थी जिसका जवाब 21 अप्रैल को प्राप्त हुआ है। जिसमे चेयरमैन अरविन्द संगल के द्वारा वायरल वीडियो प्रकरण में दिये गये बयानो में उल्लेख किया गया है कि वायरल अश्लील वीडियो प्रकरण की मुझे पहले से जानकारी थी कि मेरे खिलाफ षडयन्त्र के तहत फेब्रीकेटेड वीडियो, व्हाटसएप चौट बनाकर उसे वायरल कर मेरी राजनैतिक पृष्ठ भूमि एवं राजनीति में प्रदेश स्तर पर बढती लोकप्रियता से खिन्न होकर मेरे राजनैतिक प्रतिद्धन्दियो द्वार...