प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। बिजली विभाग के निजीकरण की योजना के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने गुरुवार को भी आंदोलन जारी रखा। निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 190वें समिति ने उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन के बयान पर नाराजगी जताई। धरना स्थल पर सभा में वक्ताओं ने कहा कि चेयरमैन ने 15 जून से पहले इंजीनियरों के तबादले का फरमान जारी किया है। सभा में कहा गया कि अभियंताओं का तबादला करने के गंभीर परिणाम होंगे। सभा में वक्ताओं ने कहा कि चेयरमैन अनुशासनहीनता के नाम पर अभियंताओं का तबादला करना चाहते हैं। सभा में सवाल उठाया कि अभियंता और कर्मचारी आंदोलन के बीच जनता को सेवा दे रहे हैं। सेवा देना कौन सी अनुशासनहीनता है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के छह अभियंताओं को दंडित करने की दृष्टि से किया गय...