संतकबीरनगर, नवम्बर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की नगरपालिका खलीलाबाद की कारस्तानी से नाराज सभासदों ने परिसर में अनिश्चिकालीन धरना शुरू कर दिया है। सभासदों का आरोप है कि पिछले एक साल से नगरपालिका में कोई काम नहीं हुआ है। चेयरमैन और सभासद के बीच संवाद नहीं के बराबर है। ईओ की तानाशाही भी सभासदों को परेशान कर रही है। अंत में थक हार कर सभासद धरने पर बैठ गए। सभासदों का कहना है कि जब तक जिम्मेदार धरने पर नहीं आएंगे तब तक आन्दोलन समाप्त नहीं होगा। अपनी समस्याओं को लेकर मटिहना के दुर्गेश कुमार, पंकज मिश्र, दिलीप कुमार निराला, विपिन जायसवाल, बैजनाथ, सुनील प्रजापति अवधेश चौरसिया सहित सभी सभासद नगरपालिका में एकत्र हुए सभासदों में आपस में मंत्रणा की। फिर सभी सभासद औद्योगिक नगर के सभासद अरविंद पांडेय 'मुन्ना', मो. असलम, राजेश वर्...