नोएडा, जून 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश विद्युत निगम के उन अभियंताओं पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है, जो हाल ही में चेयरमैन की ऑनलाइन बैठक के दौरान अनुपस्थित या बैठक से लेफ्ट कर गए। निगम के लखनऊ स्थित मुख्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे अभियंताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, निजीकरण के खिलाफ लड़ाई में लगातार विरोध के सुर तेज हो रहे हैं। विरोध में संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत निगम के अभियंताओं ने लखनऊ में प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन की तैयारी में थे, लेकिन गर्मी में उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए इसे टाल दिया गया। अभियंताओं ने काम के घंटे के बाद ऑनलाइन किसी भी बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है। बीते दिनों आयोजित चेयरमैन की ऑनलाइन बैठक से अभियंताओं ने लेफ्ट कर विरोध जताया था। कुछ अभि...