शामली, अप्रैल 8 -- सोमवार को नगर पालिका में विकास कार्यो की चल रही बैठक में अचानक एक सभासद पहुंचे उन्होंने अपनी समस्या रखनी चाहिए। चेयरमैन ने उन्हें कुछ इंतजार करने के लिए कहा। इसको लेकर दोनों में कहासुनी और तीखी झोक हुई। चेयरमैन ने सभासद पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शामली नगर पालिका परिषद सभागार में चेयरमैन अरविन्द संगल अपने कक्ष में बैठक ले रहे थे, जिसमें नगर पालिका के कुछ कर्मचारी और सभासद भी मौजूद थे। इसी दौरान सभासद अजीत निर्वाल अचानक बैठक में घुस गए और अपने वार्ड की समस्याओं को उठाया। जिस पर चेयरमैन ने प्रतीक्षा करने के लिए कहा तो सभासद ने नाराजगी जताते नगर पालिका पर सभी का अधिकार होने की बात कहते हुए कहासुनी हुई। कहासुनी इतनी बढी कि दोनों में नांेकझोक हो गई और वहां मौजूद सभासद राजीव गोयल, सभासद पंकज गुप्ता द्वारा ...