अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- अम्बेडकरनगर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत टांडा नगर में चेयरमैन शबाना नाज और ईओ/एसडीएम अरविंद त्रिपाठी ने साफ सफाई की और स्वच्छता की शपथ दिलाई। वार्डों में सभासदों ने श्रमदान किया। अध्यक्ष और ईओ ने नागरिकों से गली मोहल्ले में घरों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने, पौधरोपण करने और प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की। वहीं मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कालेज टांडा में छात्राओं ने रंगोली कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में नगर पालिक परिषद टांडा के शमशाद जुबेर, आशीष कुमार चौहान, सलमान खान, निशांत पांडेय, हरिश्चंद पाठक, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सुहेल, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद रब्बानी, मोहम्मद अहमद, शकील अहमद, परवेज अहमद, महेंद्र कुमार व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...