मुरादाबाद, जून 26 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय उमरी कलां में गुरुवार को चेयरमैन मोहम्मद उस्मान अली के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को संचारी रोग के संबंध में जानकारी दी गई। नगर पंचायत उमरी कलां में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अयोजिय बैठक में चेयरमैन हाजी उस्मान अली ने संचारी रोगों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें, अनुपयोगी वस्तुओ में पानी जमा न होने दें, पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें, पूरी बाह वाली कमीज़ और पेंट पहने , कूलर ,गमले आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखाएं। इस अवसर पर सम्मानित सभासद,यूनिसेफ़ बी एम सी रेखा पटेल,स्वास्थ्य विभाग ,ब्रांड एंबेसडर मोहम्मद ज़ीशान , लिपिक सुरेंद्र सिंह, लिपिक जय कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। फोटो कांठ5, क...