मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- जलभराव की समस्या को लेकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति भाजपा वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप व नगर पालिका ईओ के साथ शहर के तीन वार्डों का जायजा लिया। इस बीच स्थानीय लोगों ने नाला और सीवर आदि की सफाई न होने के संबंध में शिकायत की है। चेयरपर्सन ने अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के वार्ड संख्या 15, 21 और 34 के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों रामपुरी, लद्दावाला नई बस्ती, शाहबुदीनपुर, एकता विहार रूड़की रोड आदि का जायजा लिया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप , सभासदों और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह व अधिकारियों सहित करीब तीन घंटे तक जनता के बीच रहीं। गली-गली पैदल भ्रमण करते हुए उन्होंने लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी जुबानी ही समस्याओं को समझने ...