मेरठ, दिसम्बर 2 -- दौराला। नगर पंचायत लावड़ चेयरपर्सन पति रालोद नेता हाजी शकील कुरैशी ने सोमवार को एसआईआर प्रक्रिया को लेकर नगरपंचायत के वार्डों का भ्रमण किया। बीएलओ से मुलाकात कर एसआईआर कार्य की जानकारी ली। उन्होंने घर-घर सर्वे में जुटे बीएलओ से कार्य की प्रगति और सामने आने वाली चुनौतियों को साझा करने की बात कही। हाजी शकील कुरैशी ने बीएलओ कर्मियों से मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने तथा नाम-संशोधन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बीएलओ से बातचीत में कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम समय पर और सही ढंग से मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए, ताकि किसी को भी मतदान के अधिकार से वंचित न होना पड़े। एसआईआर एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिसमें पारदर्शिता और सटीकता अत्यंत आवश्यक है। उन...