मुजफ्फर नगर, मई 7 -- मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने गांधी कालोनी के समीप स्थित मलिक बस्ती में पहुंच कर स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया है। यहां पर नगर पालिका के द्वारा पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 15 पोल और स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत भी किया है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने गांधी कालोनी में पहुंच कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया है। यहां पर वार्ड सभासद अमित पटपटिया ने स्थानीय नागरिकों के साथ पालिकाध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान लोगों से संवाद स्थापित करते हुए पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने उनकी समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही कुछ समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के आदेश पालिका के अधिकारियों को दिए। उनके द्वारा लोगों को अपने आस-पास साफ सफाई की जिम्मेदार...