मुजफ्फर नगर, मई 25 -- रविवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने भाजपाईयों के साथ नई मंडी निवासी भाजपा वरिष्ठ नेता अरूण खंडेलवाल के आवास पर पहुंचकर पीएम नरेन्द्र मोदी की मन की बात को सुना है। चेयरपर्सन ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ने करोड़ो देशवासियों को जोड़ने के लिए एक मजबूत आधार देने के साथ साथ सेतु का काम किया है। इसके सहारे प्रधानमंत्री ने उन अनछुए पहलुओं को देश के सामने लाने का काम किया, जो लाखों युवाओं की प्रेरणा बने। छिपी प्रतिभाओं को देश में एक पहचान मिली और वो निखर कर विश्व पटल पर चमके। कार्यक्रम के उपरांत चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा भाजपा पदाधिकारियों एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाये गये बिन्दुओं के आधार पर जनसेवा के लिए प्रेरित रहने की सीख दी और चर्चा की। उन्होंने कहा...