मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- नगर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को 64 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई पांच अत्याधुनिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियां शहरवासियों को समर्पित की गईं। नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने गुरुवार की सुबह मेरठ रोड स्थित कंपनी बाग पहुंचकर पालिका सभासदों एवं अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को हरी झंडी दिखाकर कर्मचारियों के साथ शहर के विभिन्न वार्डों के लिए रवाना किया। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त ग्रांट से खरीदे गए इन वाहनों पर नगरपालिका परिषद की ओर से 64 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि इन नए वाहनों के माध्यम से शहरी क्षेत्र से कूड़ा परिवहन अधिक तेज, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से किया जा सकेगा। इसके बाद चेयरपर्सन व ईओ ने कंपनी बाग का निरीक्षण कर पार्क में सफ...