मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- बुधवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पॉकलेन जेसीबी मशीन का उद्घाटन कर इसे जनहित में स्वास्थ्य विभाग को सौंपा है। उन्होंने कमला नेहरू वाटिका पहुंचकर वहां पर चल रहे विकास कार्यों, स्वच्छता व्यवस्था और बागवानी गतिविधियों का विस्तृत निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह मशीन 15वें वित्त आयोग के तहत 83 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई है। मशीन को औपचारिक रूप से स्वास्थ्य विभाग को सौंपते हुए चेयरपर्सन ने इसे शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। मीनाक्षी स्वरूप ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नई पॉकलेन मशीन को किदवईनगर स्थित पालिका के डंपिंग ग्राउंड पर लीगेसी वेस्ट के निस्तारण में तुरंत लगाया जाए। ताकि इस प्रक्रिया में तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि मशीन के उपयोग से कचरे...