मुजफ्फर नगर, अगस्त 1 -- नगर पालिका के द्वारा शहर के आठ वार्डों में करीब 109 लाख रुपए की धनराशि खर्च करते हुए सात सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। शुक्रवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने इन सड़कों का लोकार्पण कर स्थानीय लोगों से संवाद भी स्थापित किया है। नगर पालिका के द्वारा शहरी क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शहर के मोहल्ला खालापार, जसवंतपुरी, साकेत, शांतिनगर, कूकड़ा, जनकपुरी और प्रेमपुरी में राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत 109 लाख रुपये की लागत से सात सीसी सड़क और डैन्स सड़क का निर्माण कराया गया है। वहीं पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण भी कराया गया है। चेयरपर्सन ने इन सभी सड़कों का निरीक्षण किया और गुणवत्ता को भी परखा है। स्थानीय लोगों ने चेयरपर्सन का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। शहर के वार्ड संख्या...