मुजफ्फर नगर, जुलाई 1 -- नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नवविस्तारित क्षेत्र वार्ड 17 में नलकूप के रिबोर का शुभारंभ किया है। इस नलकूप का रिबोर 15वें वित्त आयोग की करीब 24 लाख से किया जाएगा। सीमा विस्तार के बाद राजवंश इंटर कॉलेज कूकड़ा के सामने स्थित नलकूप नगर पालिका को खराब हालत में हैंडओवर हुआ था। अब इस नलकूप के रिबोर का कार्य शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगर पालिका के सीमा विस्तार के बाद गांव कूकडा शहरी क्षेत्र में शामिल हुआ है। वार्ड संख्या 17 कूकडा में राजवंश इंटर कालेज के सामने नकूलप काफी समय से खराब पडा हुआ है। ग्राम पंचायत के द्वारा इस नलकूप को सहीं नहीं कराया गया था। खराब नलकूप नगर पालिका को हैंडओवर कर दिया था। नलकूप खराब होने के कारण स्थानीय लोग पिछले काफी समय से पेयजलापूर्ति की...