मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के मोहल्ला प्रेम विहार में बने ओपर जिम और अन्य छह वार्डों में बनी आठ सड़कों का फीता काट कर लोकार्पण किया है। करीब एक करोड की धनराशि से आठ सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। प्रेम विहार, सहावली, अलमासपुर, कच्ची सड़क, उत्तरी रामपुरी और गोशाला नदी रोड में विकास कार्य कराए गए है। शहर के वार्ड 14 में करीब साढ़े पांच लाख रुपए की लागत से ओपन जिम, दो सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट और फुटपाथ निर्माण कार्य हुआ है। वार्ड 40 में गाजावाली पुलिया के पास करीब 8 लाख रुपए से आरसीसी नाली और सीसी सड़क, वार्ड 38 में करीब 10 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क, वार्ड 28 में गोशाला नदी रोड पर करीब 17 लाख रुपये की लागत से दो सीसी सड़क व आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड दो सहावली में करीब पांच लाख रुपये की सड़क निर्...