मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- बुधवार को नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप कम्पनी बाग में पहुंची। यहां पर चेयरपर्सन ने 28 नए गारबेज टिपर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को और प्रभावी बनाने के लिए खरीदे गए उक्त वाहन सीधे विभिन्न वार्डों में उतारे गए। शहर के 55 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को और सुचारू बनाने के उद्देश्य से 28 टिपर वाहन खरीदे गए हैं। इन वाहनों को उद्घाटन के बाद सीधे वार्डों में भेजा गया, ताकि बड़े वार्डों में हर घर तक कचरा उठाने की सुविधा और आसान हो सके। डोर-टू-डोर सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए राज्य वित्त एवं 15वें वित्त से प्राप्त धनराशि से करीब 98 नए गारबेज टिपर वाहनों की खरीद कर रहे हैं। इसमें स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत करीब 1.96 करोड़ रुपये की धनराशि से पहली खेप के रूप में 28 नए...